Menu
blogid : 11045 postid : 860251

महिला दिवस पर महिलाओं के लिए कुछ सूत्र

http://puneetbisaria.wordpress.com/
http://puneetbisaria.wordpress.com/
  • 157 Posts
  • 132 Comments

महिला दिवस के अवसर पर मैं दुनिया की समूची स्त्री शक्ति को नमन करते हुए भारतीय स्त्रियों के लिए कहना चाहता हूँ-
1- अपनी शक्ति को पहचानो। मेकअप से ज़्यादा ज़रूरी है ज्ञान का तेज चेहरे पर होना। इंदिरा नूयी बनो न की ऐश्वर्या।
2- माता पिता से लड़कर दहेज़ लो क्योंकि इसके बाद परिवार से तुम्हें कुछ भी मिलने वाला नहीं है। न तो पिता तुम्हें वसीयत में कुछ छोड़कर जाने वाले हैं और न ही भाई तुम्हें जायदाद में तुम्हारा हिस्सा देने वाले हैं।
3- पढ़कर जॉब हासिल करने के बाद ही शादी करो क्योंकि पति के न रहने पर अगर ससुराल वालों ने तुम्हें ठुकरा दिया तो तुम कहीं की नहीं रहोगी।
4- अगर माँ हो तो यह सुनिश्चित करो कि किसी कीमत पर कन्या भ्रूण हत्या में पति, ससुर, सास या ननद का साथ नहीं दोगी क्योंकि अपनी ही कौम की हत्या करके तुम स्त्री की जीवनी शक्ति को ही खत्म करोगी।
5- माँ हो तो बेटी बेटे में भेदभाव न करो। लड़की को कभी भी पराई अमानत न समझो क्योंकि आज के जमाने में लड़कियों से पहले लड़के घर छोड़ देते हैं। लड़के चाहे घर की परवाह न भी करें तो भी लड़कियां ही माता पिता को संभालती हैं फिर वे पराई कैसे हुईं?
6- पढाई और स्किल में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करो।
7- लड़की होने की हीं भावना मन में न लाओ।
8- कम से कम एक मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अवश्य लो जिससे समाज में घूम रहे दरिंदों से आत्मरक्षा कर सको।
9- औरतों वाली परम्परागत गप्प गोष्ठी से खुद को दूर रखो क्योंकि ये तुम्हारे पतन का सबसे बड़ा औज़ार है। समाज की तुम्हारे खिलाफ हो रही कानाफूसी पर कान न दो क्योंकि ये कुँए के मेंढक तुम्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहते।
10- अपने जीवन का मोल समझो। ये जीवन दूसरों की सेवा ही नहीं जीवन में कुछ हासिल करने के लिए है।
11- वेशभूषा के मध्ययुगीन फरमानों को मानने से इनकार करो लेकिन फिर भी भूखे भेड़ियों के सामने मसालेदार चाट बनकर भी पेश न हो।
12- तकनीक का सदुपयोग अपनी बेहतरी के लिए करो। इसका दुरूपयोग करना अपने लिए मुसीबत को आमन्त्रित करना है।
अगर ये काम कर लिए तो ये सारा जहाँ तुम्हारा है।
विश्व महिला दिवस पर समूची मातृ शक्ति को नमन।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply