Menu
blogid : 11045 postid : 811300

दासता उन्मूलन समय की ज़रूरत है !

http://puneetbisaria.wordpress.com/
http://puneetbisaria.wordpress.com/
  • 157 Posts
  • 132 Comments

आज अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस है। सन 1949 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने दो दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस घोषित किया। 2 दिसम्बर सन 1949 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानव तस्करी तथा वेश्याओं के प्रति शोषण के विरुद्ध एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये थे। आज यह दिन मानव तस्करी, बाल श्रम उन्मूलन, यौन शोषण, जबरन शादी, दुल्हन बिक्री, महिलाओं पुरुषों को दास बनाने तथा सशस्त्र संघर्ष में बच्चों के इस्तेमाल के विरुद्ध जागरूकता के लिए समर्पित है। किन्तु इराक एवं सीरिया में आइसिस के आतंकी जिस प्रकार यजीदी समुदाय के निर्दोष पुरुषों की हत्या कर रहे हैं तथा महिलाओं को सेक्स टॉय के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे इस दिवस की ज़रूरत और भी बढ़ जाती है। भारत में भी ये समस्याएँ न्यूनाधिक रूप में विद्यमान हैं, जिनके खिलाफ जनजागरुकता की ज़रूरत है। एक आंकड़े के मुताबिक दुनिया के 137 देश इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक सामान अवसरों वाली दुनिया के लिए हमें इन कुप्रथाओं से मुक्ति प्राप्त करनी ही होगी।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply