Menu
blogid : 11045 postid : 105

राजनीति

http://puneetbisaria.wordpress.com/
http://puneetbisaria.wordpress.com/
  • 157 Posts
  • 132 Comments

राजनीति एक ऐसी फिल्म थी, जिसकी जितनी चर्चा होनी चाहिए थी, दुर्भाग्यवश उतनी हुई नहीं. कृष्ण अर्जुन, दुर्योधन, कर्ण, भीम आदि चरित्रों को आधुनिक राजनैतिक सन्दर्भों में चित्रित करते हुए बनी यह नयी महाभारत प्रकाश झा की एक महत्त्वाकांक्षी फिल्म थी जिसने यह सिद्ध करने का प्रयास किया की देश की राजनीति में आज भी वही छल कपट और गंदगी है जो द्वापर युग में थी, बल्कि आज वह गंदगी और भी भयानक स्वरुप में हमसे रूबरू है. सूरज कुमार के रोल में आधुनिक कर्ण बने अजय देवगन, कृष्ण के रोल में ब्रजगोपाल बने नाना पाटेकर, समर प्रताप के रोल में अर्जुन बने रणवीर कपूर और वीरेंद्र प्रताप के रोल में दुर्योधन बने मनोज बाजपेयी अपने अभिनय की ऊँचाइयों से प्रभावित करते हैं लेकिन इंदु प्रताप के रोल में द्रौपदी बनी कैटरीना कैफ और पृथ्वीराज प्रताप के रोल में भीम टाइप के रोल में अपने सपाट चेहरे और भावशून्यता से ये दोनों निराश करते हैं. पता नहीं क्यों प्रकाश झा ऐसे अभिनय शून्य चेहरों को लगातार अपनी फिल्मों में दोहरा रहे हैं. अटक-अटक कर हिंदी बोलने वाली कैटरीना कैफ सोनिया गाँधी की याद दिलाती प्रतीत होती हैं. मज़े की बात तो यह की इस फिल्म से कैटरीना कैफ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का स्टार स्क्रीन एवं जी सिने अवार्ड अवार्ड जीत जाती हैं और अर्जुन रामपाल सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का अप्सरा एवं जी सिने अवार्ड जीत जाते हैं, जबकि श्रेष्ठ अभिनय करने वाले रणवीर कपूर, मनोज बाजपेयी और नाना पाटेकर के हिस्से कुछ नहीं आता. इस फिल्म की महत्त्वपूर्ण घटना थी इस फिल्म के कुछ पात्रों का आज के  राजनीतिज्ञों से मेल खाना, इसलिए कुछ हिचक के बाद इसे सेंसर बोर्ड ने प्रदर्शन की मंज़ूरी दी थी, लेकिन इस फिल्म ने वैसी धूम नहीं मचाई जैसी इस फिल्म से अपेक्षित थी; शायद ढेर सारी फिल्मों की भीड़ में इसे वह महत्त्व नहीं मिला जिसकी वास्तव में यह हक़दार थी. अब प्रकाश झा ने राजनीति २ बनाने की घोषणा भी कर दी है, जो २०१३ में प्रदर्शित होगी, आइये देखते हैं की इसके दूसरे भाग में वे क्या कहानी लेकर हमारे सामने आते हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply